होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि एक अक्तूबर से मनाली के होटल पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में एक अक्तूबर से मनाली में होटल खोलने का निर्णय लिया गया है। गर्मी का सीजन कोरोना संक्रमण के चलते पूरी तरह से ठप रहा है। लेकिन अक्तूबर में पर्यटक कुल्लू-मनाली का अधिक रुख करते हैं।
ऐसे में सर्दी में कारोबार को दोबारा शुरू करने पर होटल एसोसिएशन ने मुहर लगा दी है। अनूप ने कहा कि सरकार ने बड़े होटलों के आधार पर एसओपी बनाई है। लेकिन मनाली में अधिकतर होटल छोटे हैं। सरकार छोटे होटलों को ध्यान में रखते हुए एसओपी तैयार करे जिससे इन होटलों में भी महामारी के बीच पर्यटन कारोबार शुरू किया जा सके।
होटल संचालक महामारी के दौर में पर्यटकों को सेवाएं देने को तैयार हैं लेकिन सरकार पर्यटन नगरी को ध्यान में रखते हुए कुल्लू में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करे। उन्होंने कहा कि सितंबर में बरसात के कारण कम ही पर्यटक मनाली पहुंचते हैं। ऐसे में एसोसिएशन ने सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अक्तूबर में होटल खोलने का फैसला लिया है।