चंडीगढ़: पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) को जननायक जनता पार्टी (JJP) का सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया. अजय सिंह चौटाला को अध्यक्ष बनाने का फैसला पंचकूला में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. उल्लेखनीय है कि अजय साल 2000 में हुए हरियाणा शिक्षक घोटाले में जेल की सजा काट रहे हैं और अभी पैरोल पर हैं.
जेजेपी ने ट्वीट किया, ‘पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला को पंचकूला में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जननायक जनता पार्टी का अध्यक्ष घोषित किया गया.’ जननायक जनता पार्टी के नेता ने कहा कि जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से उन्हें ये जिम्मेदारी देने का फैसला किया.