मेरठ: पिछले कई सालों से मेरठ में पुरातत्व विभाग का सर्किल बनाने की मांग चली आ रही थी. बुधवार को पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्वीट कर मेरठ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का नया सर्किल कार्यालय खोले जाने को लेकर घोषणा की है.
बता दें कि यहां हस्तिनापुर, बिजनौर, बागपत आदि में काफी संख्या में पौराणिक स्थल मौजूद हैं. यहां से काफी संख्या में कई बार पुरातात्विक महत्व के अवशेष मिल चुके हैं. जिनके बारे में आगरा की पुरातत्व विभाग की टीम को सूचित किया गया था. वहीं दूर की वजह से रिपोर्ट आने में काफी देर हो जाती थी. इसी को देखते हुए मेरठ में नए सर्किल कार्यालय खोलने की मांग की जा रही थी.