अब होंगे बद्रीनाथ धाम के भी ऑनलाइन दर्शन, श्रद्धालु घर बैठे बैठे कर सकेंगे दर्शन

अब घर बैठे देश-विदेश के श्रद्धालु बदरीनाथ के विराट मंदिर एवं बदरी पूरी के दर्शन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की चारधाम लाइव दर्शन योजना की घोषणा के बाद अब जियो कम्पनी ने प्रथम चरण में बदरीनाथ मंदिर के ठीक सामने एवं पंक्ति पथ पर एचडी कैमरे लगा दिए हैं।

कैमरे लगाने के बाद जांच हो चुकी है। अब केवल लाइव प्रसारण शुरू होना शेष है। मंदिर के सामने वाले कैमरे में भगवान बदरी विशाल के विराट मंदिर का बाहरी दर्शन के साथ साथ पूरी बदरी भी देखी जाएगी।

वही पंक्ति पथ पर लगे दूसरे कैमरे से दर्शनार्थ पहुंचे श्रद्धालु देखे जाएंगे। बताया जा रहा है कि ये लाइव दर्शन उत्तराखंड सरकार के लाइव पोर्टल के माध्यम से देखा जाएगा।

वहीं कैमरे में बाहरी पिक्चर दिखा कर अंदर गर्भ गृह में होने वाली भगवान बदरी विशाल की आरती में पुकारे जाने वाले श्लोकों को भी ऑडियो में सुनाया जाएगा। मंदिर के भीतर परिक्रमा पथ एवं गर्भगृह की कोई भी पिक्चर नहीं दिखाई जाएगी।

हालांकि अभी तक मंदिर के अंदर ऑडियो से सम्बंधित किसी भी तरह के उपकरण नहीं लगाए गए हैं। इन्हें दूसरे चरण में जल्द से जल्द  लगा दिया जाएगा।

कैमरे की गुणवत्ता- 
मंदिर के सामने लगे कैमरे की बात करें तो 2 मेगापिक्शल ज़ूमिंग, एचडी क्वालिटी, 1080 रैज्यूलेशन के साथ साथ 360 डिग्री पर घूमकर मंदिर सहित पूरी बदरी पूरी की लाइव पिक्चर कवर कर सकेगा। जबकि पंक्ति पथ पर लगा कैमरा एक ही जगह पर स्थिर रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here