अमृतसर में हादसा:भारी बारिश के बाद ढही खस्ताहाल हो चुकी 3 मंजिला इमारत; मलबे में दबकर 3 की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
अमृतसरएक घंटा पहले
अमृतसर के गुरु नानक पुरा में मकान की गिरी छत, जिसके नीचे दबने से 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 घायल हैं।
- अमृतसर के गुरु नानक पुरा इलाके में गुरुवार देर रात घटी दुर्घटना, जर्जर इमारत में 4 परिवार किराये पर रह रहे थे
- आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत अभियान चलाया और 10 के करीब लोगों को मलबे से निकाला
- मृतकों में 8 साल की बच्ची गुल्लू और उसके पिता सनी के अलावा ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे 70 वर्षीय लाला शामिल
अमृतसर में गुरुवार देर रात 3 मंजिला एक इमारत की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना महानगर के गुरु नानक पुरा इलाके की है। बताया जाता है कि गुरुवार को अचानक मौसम बदला और इसके बाद भारी बारिश हुई। बारिश का दौर रात में भी जारी रहा और इसी बीच एक मकान की छत सोए परिवार पर ढह गई। आसपास के लोगों ने मलबे से निकालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार गुरु नानक पुरा इलाके के सुल्तानविंड रोड स्थित गली नंबर 2 में यह बिल्डिंग काफी पुरानी थी और जर्जर हो गई थी। नगर निगम की तरफ से संबंधित इमारत के मालिक को नोटिस भी किया गया था, लेकिन बावजूद इसके वह किराये के लालच में इसे खाली नहीं करवा रहा था। रात करीब सवा 2 बजे छत गिरने की घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत अभियान चलाया और 10 के करीब लोगों को मलबे से किसी तरह बाहर निकाला।