नई दिल्ली: ओडिशा कैडर की आईएएस अधिकारी उषा पाढे को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इस पद पर नियुक्ति पाने वाली वह पहली महिला और तीसरी आईएएस अधिकारी हैं।
1996 बैच की आईएएस अधिकारी पाढे जुलाई 2015 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रही हैं। अभी तक वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के तौर पर सेवा दे रही थीं। पाढे ने इसे लेकर ट्वीट किया, ‘आखिरकार, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशकों की सूची में एक महिला का नाम।’