प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका-भारत स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप फोरम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इस संबोधन में वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग केंद्र बनने में भारत की क्षमता, भारत के गैस बाजार में अवसर पर बात होगी। साथ ही भारत में एफडीआई आकर्षित करने के लिए कारोबार करने में आसानी आदि जैसे विभिन्न विषयों को भी शामिल किया गया है।