LAC पर चीन के साथ कई दिनों से तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे दो दिन के लेह दौरे पर हैं. ANI के अनुसार सेना प्रमुख ने कहा ”कल लेह पहुंचने के बाद मैंने अलग-अलग जगहों पर ऑफिसर्स से बात की और स्थिति का जायजा लिया. जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है वो हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. मैं यकीनन कह सकता हूं कि हमारे जवान न केवल भारतीय सेना बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगे”. उन्होंने कहा ”अभी जो LAC पर स्थिति है वो नाजुक और गंभीर है लेकिन हम लगातार इसके बारे में सोच विचार कर रहे हैं. हमारी सुरक्षा के लिए हमने कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं. मुझे उम्मीद है कि हमने जो तैनाती की है उससे हम अपनी सुरक्षा कायम रखेंगे”.
आर्मी चीफ ने कहा ”जवान अत्यधिक प्रेरित होते हैं. उनका मनोबल ऊंचा है और वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मैं फिर से दोहराना चाहूंगा कि हमारे अधिकारी और जवान दुनिया में सबसे बेहतरीन हैं और सेना ही नहीं बल्कि पूरा देश उन पर गर्व करता है. उन्होंने कहा ”पिछले 2-3 महीनों से, स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन हम चीन के साथ सैन्य और राजनयिक दोनों स्तरों पर लगातार बात कर रहे हैं. ये बातचीत जारी है और भविष्य में भी जारी रहेगी”.