देहरादून: द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सत्ताधारी पार्टी के MLA के खिलाफ उसी थाने में FIR दर्ज कराई गई है जिसमें उनकी पत्नी ने आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज करवाया है. शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-पंचम के आदेश पर रविवार को थाना नेहरू कॉलोनी में धारा 376 व 506 के तहत मुकदमा किया गया है. पुलिस ने महेश नेगी की पत्नी को भी आरोपी बनाया है.