उत्तराखंड के चार मैदानी जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। प्रदेश कुल संक्रमितों में से 77 प्रतिशत मरीज मैदानी जिलों में है। सैंपल जांच के साथ लगातार संक्रमण और मृत्यु दर बढ़ रही है।
राज्य के चार जिले देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17500 से अधिक हो गई है। जबकि प्रदेश में संक्रमितों की आंकड़ा 23 हजार पार कर चुका है।
हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित पांच हजार से अधिक हो गए हैं। वहीं, देहरादून जिले में संक्रमितों की संख्या पांच हजार पार करने वाली है। ऊधमसिंह नगर जिले में 4209 और नैनीताल जिले में 3135 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
प्रदेश में चार लाख से अधिक जांच हो चुकी है। सैंपल जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर का ग्राफ बढ़ रहा है। एक अगस्त को प्रदेश में संक्रमण दर 4.62 प्रतिशत थी। जो बढ़कर 5.60 प्रतिशत हो गई है। वहीं, एक अगस्त को प्रदेश में मरने वालों की संख्या 90 थी। जो तीन सौ से अधिक पहुंच गई है। इसमें 150 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत देहरादून जिले में हुई है