उत्तराखंड:
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बारिश के मामले में चंपावत की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। जहां 48 फीसदी कम बारिश हुई है। इसके अलावा पौड़ी और उत्तरकाशी में 43-43, रुद्रप्रयाग में 28, नैनीताल में 27, देहरादून में 20, टिहरी में 19, अल्मोड़ा में 17 और हरिद्वार में नौ फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
वहीं, बागेश्वर की स्थिति सबसे बेहतर है। जिले में अब तक डेढ़ गुना से ज्यादा बारिश हुई है। इसके अलावा चमोली में 21, पिथौरागढ़ में 10 और ऊधमसिंह नगर में छह फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अब तक प्रदेश में सामान्य रूप से 1002.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अभी केवल 883.9 मिमी बारिश ही हुई है। अभी मानसून सीजन में समय बाकी है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में बारिश बढ़ सकती है।