उत्तराखंड: आज मिले 658 नए मामले, 11 संक्रमितों की हुई मौत

उत्तराखंड में शनिवार को 658 कोरोना मरीज मिले हैं। 11 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18571 पहुंच गया है। शनिवार को 9776 सैंपल नेगेटिव मिले और 658 में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

देहरादून जिले में 179, हरिद्वार में 161, ऊधमसिंह नगर में 90, टिहरी में 64, अल्मोड़ा में 54, नैनीताल में 45, उत्तरकाशी में 19, बागेश्वर 16, पिथौरागढ़ जिले में 11 कोरोना मरीज मिले हैं। पौड़ी और चंपावत में 6-6, चमोली में पांच और रुद्रप्रयाग जिले में दो कोरोना मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में 11 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में छह, दून मेडिकल कालेज में एक, महंत इंद्रेश हास्पिटल में एक और सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में तीन संक्रमितों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 250 हो गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here