उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर सेल्फ क्वारंटाइन में चले गए हैं और इसके चलते बुधवार को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक दूसरी बार स्थगित कर दी गई। सीएम के एक विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अभय रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
पिछले हफ्ते भी मुख्यमंत्री के एक अन्य ओएसडी और एक सलाहकार कोरोना से संक्रमित हो गए थे जिसके बाद 25 अगस्त को उन्होंने तीन दिन के खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। जांच रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव आने के बाद 30 अगस्त को वह क्वारंटाइन से बाहर आए थे।