- मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 3 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
- मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है।
- मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन आठ जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।