उत्तराखंड: लव मैरिज कर लौटे प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या ,मची सनसनी

उत्तराखंड से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहाँ ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

  • कुछ समय पहले ही इन्होने प्रेम विवाह किया था। सोमवार रात को दोनों के घर के बाहर सड़क पर कुछ लोगों ने उन्हें गोलियों से भून डाला, इस घटना के बाद इलाके के साथ ही राज्य में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इस घटना की ऑनर किलिंग के पहलू से भी जांच की जा रही है।
  • बताया जा रहा है कि कुछ पहले ही लड़के और लड़की ने घर से भागकर लव मैरिज की थी। हत्या का आरोप लड़की के पिता पर लग रहा है। सूचना पर एएसपी राजेश भट्ट दल बल समेत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। एसएसपी काशीपुर राजेश भट्ट का कहना है कि राशिद सिद्द (22) नाम के लड़के ने तीन महीने पहले नाजिया खान (18) नामक की लड़की से प्रेम विवाह किया था। युवती के परिवार वाले इस रिश्ते से खफा थे। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने राशिद को बात करने के लिए बुलाया था। अल्ली खां में सोमवार की रात करीब नौ बजे नवदंपत्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। दोनों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया हत्या का आरोप युवती के पिता पर लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here