उत्तराखंड: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, आइसोलेशन से आए बाहर

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पूरी तरह स्वस्थ हैं, मंगलवार को उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही उनकी धर्मपत्नी एवं पुत्र की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव है।

विधानसभा अध्यक्ष एवं उनके परिवार सहित निजी स्टाफ का सैंपल सोमवार सुबह को लिया गया था। आज सभी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। इस दौरान विधानसभा के वरिष्ठ निजी सचिव, सूचना अधिकारी, उपसूचना अधिकारी सहित अन्य स्टाफ की कोरोना जांच भी निगेटिव पाई गई है।

अवगत करा दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर सेल्फ आइसोलेट रहे। अब जबकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है तो वह पूरी तरह से अपने कामकाज में जुटेंगे, साथ ही अपने क्षेत्र के कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग कर क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here