उत्तराखंड में आने वाले लोगों को बड़ी राहत देते हुए क्वारंटाइन से बचने के लिए 96 घंटे के भीतर की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करने की छूट दे दी है। अभी तक यह अवधि 72 घंटे थी।
सरकार के इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल देश भर की सरकारी एवं प्राइवेट कोरोना जांच लैब इस समय भारी दबाव में काम कर रही हैं। बड़ी संख्या में लोग जांच कराने पहुंच रहे हैं जिससे जांच रिपोर्ट मिलने में काफी समय लग रहा है। अभी तक तीन दिन की अवधि तय की गई थी जिससे कई लोगों को समय पर रिपोर्ट नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब यह अवधि चार दिन हो जाने से लोगों को थोड़ा राहत मिल पाएगी और जांच के लिए हडबड़ी नहीं मचानी पड़ेगी। नेगेटिव रिपोर्ट के लिए समय अवधि बढ़ाने का फायदा आम लोगों के साथ पर्यटकों व अन्य जरूरी कार्यों से यात्रा करने वाले लोगों को भी मिलेगा।
डीएम नहीं कर सकेंगे लॉकडाउन
सरकार की ओर से जारी एसओपी में कहा गया है कि जिलाधिकारी जिले में अपने स्तर पर लॉक डाउन लागू नहीं कर सकेंगे। हालांकि कंटेनमेंट जोन बनाने का पूरा अधिकार जिलाधिकारी के पास ही रहेगा। यदि जिले में लॉक डाउन आदि करना हो तो इसके लिए डीएम को राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी।