- ऋषिकेश के तहसील चौक का नाम अब से बदल गया है तहसील चौक जल्द ही गौरा देवी चौक के नाम से पहचाना जाएगा। नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के चौराहों के कराए जा रहे सौंदर्यीकरण अभियान के तहत गौरा देवी चौक का निर्माण कार्य पूर्ण करने की कवायद चल रही है। ऋषिकेश हरिद्वार बायपास मार्ग स्थित तहसील चौक पर गौरा देवी की बेहद खूबसूरत प्रतिमा लगाए जाने के साथ खूबसूरत लाइटिंग एवं झरनों से निर्माणाधीन स्थल को सुसज्जित किया जा रहा है।
- ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं ने इसका उद्घाटन किया है. आपको बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान चौक का नामकरण और इसके सौंदर्यीकरण के कार्यों का शुभारंभ मेयर अनीता ममगाईं ने पूजा अर्चना के साथ किया. इस दौरान मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि चौक पर गौरा देवी की मूर्ति भी लगाई जाएगी. साथ ही शहर के अन्य चौकों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
- मंगलवार की दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने निगम अधिकारियों एवं पार्षदों सहित निर्माणाधीन कार्य का किया निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि गौरादेवी चौक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है ,जल्द ही एक समारोह के दौरान इसका लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन शहर के महापुरुषों के नाम पर महत्वपूर्ण स्थलों एवं चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रहा है। चिपको आंदोलन के लिए अपनी एक विशिष्ट पहचान रखने वाली गौरा देवी के नाम पर बेहद खूबसूरत चौक का निर्माण करा कर नगर निगम प्रशासन उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। साथ ही चौक के जीर्णोद्धार के बाद यहां होने वाले सड़क हादसों पर भी अंकुश लग सकेगा।इस दौरान ए ई आनंद मिश्रवाण, जे ई उपेंद्र गोयल,पार्षद राकेश मिया, पार्षद विजेंद्र मोघा,पार्षद विजय बडोनी, पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, पार्षद विजय लक्ष्मी, परीक्षित मेहरा,रंजन अंथवाल, सुजीत यादव,विजय बिष्ट आदि मोजूद रहे।