एथलेटिक्स कोच पुरूषोत्तम राय का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण बेंगालुरु में निधन हो गया. उनके अनुभव और उनकी क्षमता को लेकर आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित वर्चुअल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था. उन्होंने इसके लिए पूर्वाभ्यास में भी हिस्सा लिया था. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पुरुषोत्तम 79 वर्ष के थे, अवॉर्ड सेरेमनी से एक दिन पहले शाम (28 अगस्त) को उन्होंने आखिरी सांस ली. उन्होंने 20 साल भारतीय एथलेटिक्स में कोचिंग के जरिए बड़ा योगदान दिया है.