एयर इंडिया के लिए बोली जमा करने की समय सीमा बढ़ी, कोविड-19 के चलते लिया गया फैसला

केंद्र सरकार ने एयर इंडिया के लिए बोली जमा करने की समय सीमा दो महीने बढ़ाकर 30 अक्तूबर तक कर दी है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कोविड-19 संकट की वजह से दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियों पर पड़े असर को देखते हुए समय सीमा बढ़ाई गई है। सरकारी एयरलाइन में हिस्सेदारी बेचने की यह प्रक्रिया 27 जनवरी को शुरू की गई थी। उसके बाद से यह चौथी बार है जब सरकार ने बोली जमा करने की तिथि को बढ़ाया है।

निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने एयर इंडिया की बिक्री के लिए ईओआई में शुद्धि पत्र जारी करते हुए कहा कि इसमें रुचि रखने वाले बोलीदाताओं से मिले अनुरोध को देखते हुए समय सीमा बढ़ाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here