मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर कंगना रनौत खुलकर अपनी आवाज उठा रही हैं। एक दिन पहले कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया था। अब इस पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना नेता ने कंगना रनौत के बयानों पर कहा कि वो झूठ बोल रही है, शिवसेना किसी को धमकी नहीं देती, शिवसेना सड़क पर उतर के जवाब देती है। कंगना को मुंबई ने बहुत कुछ दिया और वो अब मुंबई की और मुंबई की पुलिस का नाम पूरे विश्व में बदनाम करने का काम कर रही है।