मुंबई. बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर शिवसेना नेता संजय राउत पर पलटवार कर दिया है। कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर संजय राउत को ललकारते हुए कहा कि मैं 9 सिंतबर को मुंबई आ रही हूं देखती हूं मुझे कौन रोकता है। वीडियो में कंगना ने कहा- संजय राउत जी आपने मुझे कहा मैं एक हरामखोर लड़की हूं। आप एक सरकारी मुलाजम हैं और आप जानते हैं कि इस देश में हर दिन नहीं हर घंटे कितनी लड़कियों के बलात्कार होते हैं। कितनी लड़कियों की बाॅडी पर एसिड फैंक कर उन्हें मार दिया जाता है।
उनकी काम की जगह पर गालियां दी जाती हैं। उनके पति उनका शोषण करते हैं। इसका जिम्मेदार पता कौन है मानसिकता जिसका पर्दशन आपने पूरे समाज के सामने किया है। जब आमिर खान ने कहा इस देश में उन्हें डर लगता है तब तो किसी ने उन्हें कुछ नहीं कहा। जब नसीरूद्दीन शाह ने कहा तब भी कुछ नहीं कहा। इसके अलावा भी कंगना ने इस वीडियो में संजय राउत से कई सवाल किए। वीडियो के अंत में कंगना ने कहा- मिलते हैं 9 सितंबर को जय हिंद। जय महाराष्ट्र। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है,मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है। मैं आज़ाद हूं।