चेन्नईः कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का शुक्रवार को कोरोना से निधन हो गया। 70 वर्षीय एच वसंतकुमार कोरोना से संक्रमित थे। उनका चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार की हालत पहले से गंभीर थी। जानकारी के मुताबिक, एच वसंतकुमार को 10 अगस्त को यहां के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।