कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने ट्वीट कर राज्यसभा सांसद दीपेंदर हुड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.