कानपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने नशे में एक रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शनिवार को मामला संज्ञान में आने के बाद डीआईजी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया।
शुक्रवार रात को वह नशे की हालत में डायल-112 की बाइक से एक सिपाही के साथ निकला था। उर्सला के पास सड़क किनारे सो रहे रिक्शा चालक पर लाठी चलानी शुरू कर दी। मामले में उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
साथ ही इस बात की जांच की जाएगी कि वह बाइक पर सिपाही के साथ क्यों गया, साथ ही वह सिपाही कौन है। थाना प्रभारी स्वरूपनगर अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि दुष्यंत सिंह स्वरूप नगर थाने में तैनात था। गलत हरकतों की वजह से ही एक सितंबर को पुलिस लाइन ट्रांसफर किया गया था।