कानपुर। कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में नामजद आखिरी बदमाश भी पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश रामू बाजपेयी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। रामू बाजपेयी लगभग दो महीना से फरार चल रहा था। बदमाश के पास से पुलिस ने बिकरू कांड में प्रयुक्त रायफल के साथ बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया है।