सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल को लेकर एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की आज कोर्ट में पेशी हुई। जिसके बाद शौविक और सैमुअल को एनसीबी की रिमांड पर 9 सितंबर तक भेजा है। शुक्रवार को दोनों के घर छापेमारी के बाद एनसीबी की टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद एनसीबी के अधिकारियों ने शौविक और सैमुअल दोनों से 10 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। इस केस में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है। शौविक और सैमुअल की गिरफ्तारी के बाद सुशांत की बहन सहित सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की। वहीं दूसरी तरफ सीबीआई और ईडी भी जांच में लगए हुए हैं। सीबीआई ने सुशांत के दोस्त और डॉक्टर से पूछताछ की।