उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के वारनो इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
सेना की 28-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स), एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की आशंका है।
बता दें कि सुरक्षाबलों को डाना बेहक के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।