हरियाणा में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। अब केंद्रीय मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।