link copy
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने दलित छात्रों के लिए केंद्रीय पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री व अधिकारियों द्वारा 63.91 करोड़ रुपये के कथित घोटाले का मुद्दा उठाया था। उन्होंने केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. थावर चंद गहलोत और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की थी।
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने बताया कि इस घोटाले को लेकर थावर चंद गहलोत को पत्र लिखकर अवगत कराया कि इस घोटाले की जांच कर रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव कृपा शंकर सरोज ने मुख्य सचिव विनी महाजन को सौंपी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि दलित छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप का पैसा पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री ने विभाग के निचले अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों को दरकिनार करते हुए अपने चहेतों को बांटा है।