नई दिल्ली: कोरोनावायरस देश में बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज फिर एक नए रिकॉर्ड के साथ नए मरीज़ सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीज़ों की तादाद 33 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो एक दिन में 1023 लोगों की मौत हुई है.
वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 75,760 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 33,10,235 पहुंच गई है. जिनमें से 25,23,772 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद कुल 7,25,991 एक्टिव मरीज़ बाकी हैं. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 60,472 पहुंच गई है.