रोम: इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद चिकित्सकों की निगरानी में रहने के लिये शुक्रवार सुबह मिलान के एक अस्पताल में भर्ती हो गये। 83-वर्षीय बर्लुस्कोनी को हृदय की बीमारी और अन्य मेडिकल समस्याएं रही हैं। उनकी सहयोगी सेन लुसिया रोंजुली ने एक टीवी चैनल से शुक्रवार सुबह कहा कि बुर्लस्कोनी अभी बेहतर महसूस कर रहे हैं।