- कॉपी लिंक
शव के पास रोते बिलखते परिजन। सूचना के बाद मौके पर उंटारी थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टमके लिए मेदिनीनगर भेज दिया।
- मंगलवार शाम घर से निकलने के बाद गायब था बच्चा, बुधवार सुबह लोगों ने खेत में देखा शव
- पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र का है मामला, पोस्टमार्टम के लिए शव भेज जांच में जुटी पुलिस
उंटारी रोड थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा गांव में बुधवार को खेत से 12 साल के बच्चे का शव बरामद किया गया। खेत में ही टूटकर गिरे हुए बिजली के तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सातवीं क्लास का था छात्र
मृतक की पहचान पांडेयपुरा गांव निवासी 12 साल के राकेश रजवार, पिता- सतन रजवार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राकेश मंगलवार शाम दुकान से कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान वह खेत की ओर चला गया। यहां पहले से टूटकर खेत में गिरे बिजली की तार को वह देख नहीं पाया और 220 वोल्ट के करेंट के चपेट में आने से राकेश की मौत हो गई। मृत राकेश गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सातवीं क्लास का छात्र था।

शव के पास रोते बिलखते परिजन।
12 घंटे बाद सुबह लोगों ने खेत में देखा शव
राकेश के घर से निकलने के बाद काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद राकेश के परिजनों ने गांव में उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इधर, राकेश के घर से निकलने के करीब 12 घंटे बाद बुधवार सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने उसकी लाश देखी जिसके बाद उसके परिजन और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर उंटारी थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टमके लिए मेदिनीनगर भेज दिया।