पौड़ी गढ़वाल, जेएनएन। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी 19 सितंबर से शुरू होंगी। परीक्षाएं नौ अक्टूबर तक चलेंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट hnbgu.ac.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों और विवि परिसर निदेशकों को भी इस सम्बन्ध में सूचित कर दिया गया है।
विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि विवि के परिसरों और संबद्ध शिक्षण संस्थानों में 19 सितंबर से बीए/बीएससी/बीकॉम/बीपीएड के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होेंगी।