
नई दिल्ली (आईएएनएस)। ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चे अक्सर अपने स्मार्टफोन को शेयर करते हैं या फिर सोशल डिस्टेंसिंग के समय फ्रैंड्स के साथ ऑनलाइन चैट करते हैं। ऐसे में कहीं आपकी डिवाइस में मौजूद डेटा चोरी न हो जाए इस खतरे से बचने के लिए गूगल ने अपने फाइल एप में सेफ फोल्डर नामक एक नई सुविधा शुरू की है। ‘सेफ फोल्डर ‘एक सुरक्षित, 4-अंकों वाला पिन एन्क्रिप्टेड फोल्डर है जो महत्वपूर्ण दस्तावेजों, तस्वीरों, वीडियो और ऑडियो फाइलों को दूसरों द्वारा खोले या एक्सेस किए जाने से बचाता है।