केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से उबरकर स्वस्थ हो गए हैं। आज उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अमित शाह 18 अगस्त को हल्के बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे। करीब 12 दिन तक उनका इलाज चला। इससे पहले अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे लेकिन पोस्ट कोविड केयर के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।