नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार ने PubG समेत 118 ऐप्स को बैन कर दिया है। बताते चलें कि सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को ऐसी करीब 100 से अधिक ऐप्स की सूची सौंपी थी, जिसमें लोगों की सुरक्षा से संबंधित जानकारी लीक होने की अंदेशा था।