पूर्वी लद्दाख में सीमा पर भारत और चीन के बीच जारी तनातनी के बीच रूस का दौरा खत्म कर लौट रहे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अचानक ईरान पहुंच गए हैं। पूर्वोत्तर में चीन और पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों की वजह से राजनाथ की ईरान यात्रा काफी अहम मानी जा रही है।
राजनाथ सिंह खुद ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा, मैं ईरान के रक्षामंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी से मुलाकात करूंगा। राजनाथ ने रूस दौरे में मध्य एशियाई देशों उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और ताजिकिस्तान को भी साधने की कोशिश की।