भारत में चीनी राजदूत सन वेइदॉन्ग ने गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। चीन-भारत युवा वेबिनार में चीनी राजदूत ने कहा, “कुछ ही समय पहले सीमावर्ती क्षेत्रों में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी, जिसे न तो चीन और न ही भारत देखना पसंद करेगा। अब हम इसे ठीक से संभालने के लिए काम कर रहे हैं। यह इतिहास के परिप्रेक्ष्य में एक संक्षिप्त क्षण है।” वेइदॉन्ग ने कहा कि 70 साल पहले चीन और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में परीक्षण कम हुए हैं और वे अधिक अस्थिर हो गए हैं। उन्होंने कहा, “एक समय में एक बात से परेशान नहीं होना चाहिए। इस नई सदी में द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ना चाहिए, न कि उसे बिगारना चाहिए।”