रायपुर। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के भूमिपूजन के अवसर पर प्रदेश की जनता को बधाई दी है। इस दौरान उन्होने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा संविधान भवनों से नहीं भावनाओं से बचेगा। इस समय अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है, कुछ लोग चाहते हैं देश की जनता अपना मुंह बंद रखे।
सोनिया गांधी ने कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करना है, छग सरकार की योजनाओं से आमजनों को फायदा मिल रहा है, अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक योजनाएं पहुंच रही हैं। आदिवासी और किसान उत्थान पर सरकार अच्छा काम कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार समावेशी विकास कर लोगों का दिल जीत रही है।