श्रीनगर से बारामूला जा रहे आर्मी काफिला पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया. हमले में 6 लोग गंभीर घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एरिया को सील कर दिया गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकियों ने सेना के काफिले पर ग्रेनेड से हमला किया. ग्रेनेड सड़क किनारे गिरा, जिससे विस्फोट हो गया. हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि बारामुला के आजाद गुंज पुल के पास आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाने की नापाक हरकत की. हालांकि निशाना चूकने की वजह से ग्रेनेड सड़क किनारे गिरा और विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की जद में आने से छह स्थानीय नागरिक घायल हो गए. जिनका उपचार चल रहा है.