ख़बर सुनें
हमीरपुर जिले के सदर पुलिस थाने के तहत पंधेड़ गांव में सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मजदूर नए बने टैंक में शटरिंग खोलने के लिए उतरे थे। कई बार आवाज लगाने के बाद भी दोनों ने जवाब नहीं दिया तो बाहर खड़े तीसरे मजदूर ने टैंक के अंदर झांककर देखा तो दोनों अचेत अवस्था में पाया।
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दोनों को टैंक से निकाला और एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। शुक्रवार सुबह देशराज (48) पुत्र सुखराम निवासी गांव चमनेड़ और गुरवचन (30) निवासी बदायूं (उत्तरप्रदेश) पंधेड़ गांव में दिहाड़ी लगाने घर से निकले थे।