जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। आबे ने इस्तीफा देते हुए कहा कि वे अपनी बीमारी को अपने निर्णय लेने की क्षमता के बीच में नहीं आने देना चाहते। उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा न कर पाने के लिए जापानी नागरिकों से माफी भी मांगी। बता दें कि शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं। उनका मौजूदा कार्यकाल 2012 से शुरू हुआ था और पिछले 8 साल से वे लगातार चुनाव जीतकर इस पद पर थे।
इससे पहले साल 2006 से 2007 तक भी जापान के प्रधानमंत्री रहे थे। हालांकि, 2007 में भी उन्होंने बीमारी के चलते ही पद से इस्तीफा दिया था। 65 साल के आबे पिछले कई सालों से अल्सरेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बताया था कि युवावस्था से ही वे इस बीमारी से परेशान हैं और अब उनकी परेशानी काफी बढ़ गई है।