जालौन सहित प्रदेश के कई जिलों में पांच करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर निवेशकों के पैसे हड़प कर भाग जाने वाली एक चिटफंड कंपनी के एमडी ने अदालत में सरेंडर कर दिया।
गत वर्ष 14 अक्टूबर को ग्राम लोना निवासी लक्ष्मीकांत तिवारी ने चिटफंड कंपनी जीवन भारती एवं डेवलपर्स लिमिटेड पर धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने का आरोप लगाया था। कंपनी के एमडी समेत चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा करवाया था। तब से आरोपित फरार थे। गुरुवार को कंपनी के एमडी आशीष पटेल निवासी ग्राम लौना कोतवाली कोंच सिविल जज जूनियर डीविजन की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मजिस्ट्रेट ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर बुलवाया और एमडी को अभिरक्षा में लेकर चिकित्सीय परीक्षण कराकर जेल भेजने को कहा। पुलिस के अनुसार चिटफंड कंपनी पर तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का पांच करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है।