शिक्षक दिवस के अवसर पर निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिस कर्मियों ने शनिवार को स्कूलों में जाकर महिला टीचर्स को मास्क वितरित किए। एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस टीम ने अपने क्षेत्र मे स्कूल में जाकर शिक्षकों को ग्रीटिंग कार्ड देकर शिक्षक दिवस की बधाई देगी। सुनीता मीना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल मे विद्यार्थिर्यो के लिये प्रवेश बंद होने से बच्चे शिक्षक दिवस नही मना सकते हैं।
सुनीता मीणा ने कहा के शिक्षकों की कर्म निष्ठा व शिक्षा दान के कारण ही छात्र अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। ऐसे में शिक्षकों का सम्मान किया जाना आवश्यक है। कोरोना के समय में जब स्कूल और अभिभावक दोनों ही मुसीबतों से घिरे हैं, ऐसे में शिक्षकों ने शिक्षा के प्रसार को हर मुश्किल के बावजूद जारी रखा और शिक्षक दिवस के दिन ऐसे ही शिक्षकों का सम्मान करना अति आवश्यक है।
