तापसी पन्नू बोलीं- ना मैं सुशांत को जानती और ना ही रिया चक्रवर्ती को

नई दिल्ली,

 सुशांत सिंह राजपूत केस में इस वक्त सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। सीबीआई के सामने पेश होने से पहले रिया चक्रवर्ती एक टीवी इंटरव्यू के जरिए लोगों के सामने अपना पक्ष रख चुकी हैं। इसके बाद इस पर चर्चा जारी है। अब बॉबीलुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि किसी को न्यायपालिका से पहले दोषी साबित करना कितना गलत है?

दरअसल, तापसी ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘निजी तौर पर मैं सुशांत को नहीं जानती हूं और ना ही रिया को। लेकिन जो मैं जानती हूं, यह समझने के लिए सिर्फ मानव होना जरूरी है कि यह कितना गलत है कि किसी को दोषी साबित कर देना, जबकि अभी न्यायपलिका में साबित नहीं हुआ है। अपनी बुद्धि पर भरोसा रखते हुए और मृतक की शुचिता का ख्याल रखते हुए, कानून पर विश्वास करें।’

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में कथितरूप से फांसी लगा थी। इसके करीब एक महीने बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कराया था। सीबीआई ने रिया से तीन दिन पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा कई और लोगों से भी पूछताछ हो चुकी है। इसमें रिया के भाई शोविक ने भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here