देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर रविवार की सुबह सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ती दिखीं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इंडिया गेट की रविवार की सुबह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन इंडिया गेट की जो तस्वीरें एएनआई ने शेयर की हैं, उसमें इसका पालन बिल्कुल भी होता नजर नहीं आ रहा है

वॉकर, साइकिल चालक व जॉगर्स एक दूसरे के बिल्कुल पास नजर आ रहे हैं.

दिल्ली के इंडिया गेट की ये तस्वीरें चिंताजनक हैं. क्योंकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ रही है. फोटो- एएनआई.