दिल्ली: किन्नरों के गुरु एकता जोशी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में शनिवार रात को अज्ञात बदमाशों ने किन्नरों के गुरु एकता जोशी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि करीब 9 बजे के आसपास एकता जोशी जनता फ्लैट स्थित अपने घर आईं थीं. यहां पर अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं. बदमाशों ने 4 गोलियां चलाईं जिसमें से 3 गोली एकता जोशी को लगी. हमले के बाद बदमाश फरार हो गए.

एकता जोशी को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जनता फ्लैट, जीटीबी एन्क्लेव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here