दिल्ली में शनिवार में कोरोना वायरस के 1954 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 15 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1, 71,366 हो गई है। राजधानी में शनिवार को 1449 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। दिल्ली में अब तक कुल 1,52,922 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 4404 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी कुल 14,040 सक्रिय मामले हैं।