दिल्ली तो संभाल नहीं पा रहे, पंजाब की क्या मदद करेंगे: सिद्धू

चंडीगढ़:

  • पंजाब के मुख्यमंत्री के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री ने ‘आप’ के अभियान पर हमला बोला है.
  • उन्होंने अरविंद केजरीवाल के ऑक्सीमीटर अभियान को कोरोना फैलाने वाला बताया है.

चंडीगढ़: पंजाब में ऑक्सीमीटर के इस्तेमाल करने की आम आदमी पार्टी की योजना पर स्वास्थ्य मंत्री ने निशाना साधा है. बलबीर सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कहा कि योजना राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के और अधिक फैलने का कारण बन सकती है. सिद्धू ने बताया कि बिना संक्रमण मुक्त किए कई लोगों पर बार-बार ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल सामुदायिक संक्रमण फैला सकता है.

पंजाब में ‘आप’ चाहती है ऑक्सीमीटर अभियान

उन्होंने लोगों में ऑक्सीजन का स्तर मापने के लिए ऑक्सीमीटर को अरविंद केजरीवाल की पार्टी का ‘गेम-प्लान’ बताया. दो सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में ऑक्सीजन स्तर मापने के लिए अभियान चलाने को कहा था. जिसका प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी ने कड़ा विरोध किया था. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तो अरविंद केजरीवाल को पंजाब से दूर रहने तक की नसीहत दे दी थी. उन्होंने कहा था कि ऑक्सीमीटर अभियान शुरू करने के बजाए मुख्यमंत्री दिल्ली पर ध्यान दें. पंजाब के मुख्यमंत्री के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री सिद्धू ने प्रतिक्रिया दी है.

क्या है ऑक्सीमीटर जिस पर छिड़ा है बवाल

कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच ऑक्सीमीटर अचानक से सुर्खियों में आ गया है. ऑक्सीमीटर दरअसल एक इलेक्ट्रोनिक उपकरण है जिससे खून में ऑक्सीजन का स्तर मापा जाता है. कोरोना से संक्रमित होने पर पीड़ित का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है. जिसके चलते उसे सांस में तकलीफ होने लगती है. इसी आशंका को देखते हुए ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल किया जाता है. ऑक्सीमीटर पल्स रेट और बॉडी ऑक्सीजन सैचुरेशन को रिकॉर्ड करता है. कोविड-19 के मरीज घर बैठे ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल का पता चला सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here